ट्विटर पॉलिटिक्स ने राहुल गाँधी को एंटरटेनर जरूर बना दिया है !

कांग्रेस के कभी युवा और अब सयाने नेता राहुल गांधी जब भी ट्वीट करते हैं, मोदी और मोदी सरकार को लपेट ही लेते हैं ! अक्सर वे किसी न्यूज़ क्लिप को आधार बनाते हैं और मजाल है कोई एंटी गवर्नमेंट न्यूज़, फिर भले ही फॉरेन मीडिया क्यों ना हो, उनकी नज़रों से बच जाए ! यहाँ तक कि वे हर इन्फोर्मटिव न्यूज़ में भी एंटी मोदी एंगल ढूंढ ही लेते हैं !अब विपक्ष में हैं तो उनका ऐसा करना बनता है लेकिन वे भूल जाते हैं सोशल मीडिया पर मोदी की तुलना में उनका शेयर काफी कम है ! फिर सोशल मीडिया पर भी ट्रैफिक तभी तवज्जो देता है जब आपका अपना क्रिएशन हो, खुद की एक्टिविटी हो ठीक वैसे ही जैसे रील के कमतर समझे जाने वाले हीरो सोनू सूद पहले रियल हीरो बने और तब प्लेटफॉर्म्स मसलन ट्विटर, फेसबुक , व्हाट्सअप , इंस्टा पर वे स्कोर कर पा रहे हैं ; वरना तो आप अपने फॉलोवर्स तक ही सीमित रहते है ! यही राहुल गाँधी के साथ हो रहा है और ट्विटर की राजनीति उलटी पड़ रही है क्योंकि जब वे मोदी पर ऊँगली उठाते हैं, प्रो मोदी ट्रॉल आर्मी उनकी तरफ की तीन उँगलियों को हाईलाइट कर उनकी कैंपेन को निगेट कर देती हैं।
एक और बात वे शुरुआत तो सही करते हैं लेकिन फिर पटरी से उतरकर असंगत लिंक ले आते हैं ! अभी दो दिन पहले ही १९ अगस्त को उन्होंने अपने ट्वीट में पिछले चार महीनों में नौकरियों के जाने की बात से शुरू किया और फिर चले आये फेसबुक पर झूठी ख़बरें और नफ़रत फैलाने के आरोप पर !


बस, मुख्य मुद्दा बेरोजगारी का , जिसे तवज्जो मिलती , ही गौण हो गया !
फिर ट्रॉल आर्मी तो तैयार बैठी थी , एक्टिव हो गयी ! सवाल उनकी पार्टी पर और तमाम राज्यों में चल रही उनकी सरकारों पर ही सवाल उठाए जाने लगे। उन्हें याद दिलाया गया कि भारत के 6 राज्यो में कांग्रेस की सरकार है जहाँ आपने रोजगार ओर सरकारी नौकरी देने का वादा किया था ; राजस्थान के हर जिले में मोबाइल यूनिट खोलने की बात की थी ; पंजाब में युवाओं को नशामुक्त करके रोजगार का वादा किया था ; छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त राज्य बनाकर रोजगार देने का वादा किया था ; झारखण्ड के आदिवासी इलाके में नौकरी देने का वादा किया था !
अब देखिये किसी ने उन्हें याद दिलाया कि वे कोरोना काल की बात कर रहे हैं तो इस पेंडेमिक काल में तो दुनिया के हर देश में नौकरियां गयी हैं मसलन यूएस में ४ करोड़ नौकरियां गयीं , ऑस्ट्रेलिया में ६ लाख और जापान में ३० लाख ! भारत १३७ करोड़ की आबादी वाला देश है जबकि ऑस्ट्रेलिया की आबादी है मात्र ढाई करोड़ और जापान की १२ करोड़ और यूएस की ३३ करोड़ !
दुनिया का हर देश प्रयासरत है और हालातों से मुकाबला कर रहा है ! फैक्ट्स भी हैं और रिकॉर्ड पर है कि कोरोना काल में ही मोदी सरकार ने स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने से लेकर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। और उन्हीं कदमों का परिणाम है कि जहां इस दौरान रिकॉर्ड एफडीआई भारत आया है, वहीं नौकरियों के मौके भी बढ़े हैं।
किसी ने राहुल को याद दिला दिया कि फ़ेसबुक और सोशल मीडिया पर फ़ेक न्युज फैलाने का काम तो आपकी बहन और कांग्रेस नेता कर रहे है ! प्रियंका वाड्रा ने बांग्लादेश की फ़ोटो असम बाढ की बता कर लोगों को गुमराह किया। जीतु पटवारी ने अमेरिकी विमान की फ़ोटो मोदी जी के विमान की बताकर लोगों को गुमराह किया। जीतू पटवारी ने अमेरिकी विमान की फ़ोटो मोदी जी के विमान की बताकर लोगों को गुमराह किया !
दरअसल राहुल ने जो भी कहा या जिस प्रकार वे हर दिन कहते रहते हैं उनसे सत्ता नहीं मिलती है l जमाना बदल गया है l जनता उसको पसंद करती है जो समस्या का रोना छोड़ कर समस्या दूर करने के लिए मैदान में कूद पड़ता है और तब उसे जनता का प्यार मिलता है , सहयोग भी मिलता है ! सोशल मीडिया के पूर्व भी उन नेताओं की कभी बखत नहीं रही जो ड्राइंग रूम के नेता थे ! और फिर राहुल जी औरों को क्यों देखें ; अपने ही नेहरू - इंदिरा - राजीव का अनुकरण कर लें जो जनता से कनेक्ट करते थे , उनके बीच जाते थे ! प्री २०१९ इलेक्शन आप प्रेस कांफ्रेंस को ही जनता मान बैठे थे ! मोदी जी से न सही सोनू सूद से ही कुछ सीख लें वे, उसकी माली हालत तो राहुल जी के सामने जीरो है और देखिये काम मे हीरो हो गया l